KORBA ACCIDENT BREAKING: बाइक और कार में जबरस्त टक्कर, एक की मौत…

कोरबा : दीपका क्षेत्र में सिरकी माेड़ पर कार-बाइक की टक्कर में एक ग्रामीण की माैत हाे गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हाे गया था। रायपुर रेफर किए जाने पर परिजन उसे लेकर जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में उसने दम ताेड़ दिया।
बांगाे थाना अंतर्गत परला निवासी भजन सिंह और जगदीश प्रसाद बाइक में सवार हाेकर रिश्तेदारी में पहुंचे थे, जहां से वापस लाैटते समय बतारी चाैक के आगे सिरकी माेड़ पर उनकी बाइक व कार में टक्कर हाे गई। हादसे में माैके पर ही भजन सिंह की माैत हाे गई थी, वहीं जगदीश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हाे गया था। उसे मेडिकल काॅलेज संबद्ध अस्पताल पहुंचाया गया था।




