Korba Accident : अनियंत्रित हाईवा माजदा को ठोकर मार घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा : इमलीडुग्गु बाइपास मार्ग में एक हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी माजदा वाहन को ठोकर मार घर में घुस गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, पर मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही मार्ग अवरूद्ध हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहन हटा कर आवागमन दुरूस्त कराया।

भारी वाहनों की गति राष्ट्रीय राजमार्ग में थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि शहरी क्षेत्र में तेज गति से भारी दौड़ रहे हैं, इससे दुर्घटनाएं होने लगी है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू बाइपास रोड में एक हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के माजदा वाहन को ठोकर मारते हुए बृजेश साहू के घर में घुस गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। घटना वाहन चालक की लापरवाही से हुई, यह तो सुखद रहा कि किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई, पर मकान के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

लोगों ने घटना की जानकारी कोरबा कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को वहां से किसी तरह घर से बाहर निकलवाकर जाम रास्ता को खुलवाया और आवागमन को सामान्य करवाया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी नाराजगी देखी जा रही। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इसके पहले भी अनियंत्रित गति में चल रहे भारी वाहनों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *