Korba : बदमाश ने की एटीएम तोड़ने की कोशिश, हरकत सीसीटीपी कैमरा में कैद

कोरबा : जिले में चोरों की नजर लगातार बैंको पर पड़ी हुई है। इस बार चोरों ने यूनियन बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया, पर असफल रहे और खाली हाथ लौटना पड़ा। सीसीटीवी में कैद इन नकाबपोश आरोपितों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है।
पाली थाना अंतर्गत पोड़ी बस स्टैंड में संचालित यूनियन बैंक के एटीएम को लूटने तीन नकाबपोश हाथ में सब्बल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे। एक नकाबपोश सब्बल से एटीएम तोड़ने का प्रयास करने लगा। इस दौरान सीसीटीवी में तीनों आरोपितों की कार्यप्रणाली रिकार्ड होते रही। कई घंटे तक एटीएम उखाड़ने का प्रयास करते रहे, पर असफल रहे और उन्हें एटीएम छोड़ कर भागना पड़ा। सुबह जानकारी मिलने पर पाली पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पसासाजी में जुट गई है। यहां बताना होगा कि बैंक लूटने के दो माह के भीतर यह चौथी घटना है।
सुखद यह रहा कि सभी घटना में आरोपितों को सफलता नहीं मिल सकी। सबसे पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) में चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किए, पर सीसीटीवी देख कर वहीं वापस लौट गए और बैंक के समीप स्थित एक कपड़ा गोदाम से चोरी किए। इसके बाद बरपाली स्थित इंडियन बैंक के पीछे से सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे, पर वहां भी चोरी नहीं किए और खाली हाथ लौट गए। कुसमुंडा आदर्श नगर स्थित एसबीआइ में भी सेंधमारी कर चोर लाकर तक पहुंच गए, पर उसे तोड़ने में असफल रहे। यहां भी उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। चोर जिस ढंग से बैंकों को निशाना बना रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि चोरों को हौसले काफी बढ़े हुए हैं और पुलिस की गश्त कमजोर पड़ गई है।