Korba: देवरानी-जेठानी हुईं हादसे का शिकार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जेठानी नदी में गिरी, डूबने से मौत

Korba News: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से जोगी डीहा निवासी सविता मांझी (30 वर्ष) की मृत्यु हो गई। वह अपनी देवरानी के साथ हसदेव नदी के किनारे लकड़ी लेने गई थीं। लौटते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं और नदी में गिरकर डूब गईं। उनकी देवरानी बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरना मौत का कारण बना है हसदेव नदी के किनारे, बालको थाना क्षेत्र की घटना है जहाँ सविता मांझी (30 वर्ष), जोगी डीहा निवासी की मौत हुई है।
लायंस क्लब ने किया अपने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सविता मांझी अपने देवरानी साथ गांव से लगे जंगल में नदी किनारे मंगलवार की दोपहर जलाऊ लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी जहां अचानक से तेज बारिश के साथ आकाशी बिजली का कहां देखने को मिला। दोनों देवरानी जेठानी नदी किनारे लकड़ी लेकर जंगल से वापस लौट रहे थे इस दौरान सविता मांझी आकाशी बिजली की चपेट में आगे और नीचे नदी में गिर गई नदी में पानी का बहाव कम था लेकिन गहराई अधिक होने के कारण और आकाश से बिजली की चपेट में आने से घायल होने के कारण वह पानी में डूब गए किसी तरह देवरानी चीखपुकार मचाते हुए गांव पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी।
देवरानी ने बताया कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए जेठानी सविता लकड़ी लेकर सामने पैदल चल रही थी वही पीछे वह थी लेकिन वह कुछ दूरी पर थी इसलिए वह जाकर से बिजली की चपेट में आने से बच गए नहीं तो उसके साथ भी घटना घट सकती थी। इसकी सूचना तत्काल बालको थाना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच कार्यवाही शुरू करते हुए नदी से शव को बाहर निकाला गया।और जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतिका के पति और बच्चे का इस घटना के बाद रो रो कर उनका बुरा हाल है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है जहां रोजी-रोटी कर जीवन यापन करते हैं। बालको थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और नदी-नालों व खुले क्षेत्रों में जाने से बचें।