AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateNationalTaza Khabar

Kolkata Rape Murder Case: दरिंदे ने यूज की थी कमिश्नर के नाम रजिस्टर्ड बाइक, कोलकाता केस में चौंकाने वाला खुलासा

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक घटना की रात संजय रॉय ने जो बाइक इस्तेमाल की थी वह कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि उस दिन संजय ने पुलिस का हेलमेट भी पहना था। अब सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर संजय को यह बाइक कैसे मिली। सीबीआई ने इसको लेकर ट्वीट किया है। सीबीआई के मुताबिक यह बाइक साल 2024 के मई महीने में रजिस्टर कराई गई थी।





बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में संजय रॉय मुख्य आरोपी है। इस मामले में सीबीआई जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है संजय रॉय ने सीबीआई के सामने पॉलीग्राफ टेस्ट में घटना की रात का पूरा वाकया बयां किया है। इसके मुताबिक उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शराब पी थी। इसके बाद दोनों दो रेडलाइट एरियाज में गए थे।

यहां पर उसके दोस्त ने सेक्स भी किया था। फिर दोनों दोस्त फिर वापस मेडिकल कॉलेज गए थे। जहां पर संजय ने डॉक्टर का रेप और मर्डर किया था। रेडलाइट एरिया में जाने और आने के दौरान नशे की हालत में संजय ने पुलिस के नाम रजिस्टर्ड बाइक ही चलाता रहा। यही वजह रही कि करीब 15 किमी की दूरी में भी उसे एक भी जगह पुलिस चेकिंग का सामना नहीं करना पड़ा।

Kolkata Rape Murder Case: दरिंदे ने यूज की थी कमिश्नर के नाम रजिस्टर्ड बाइक, कोलकाता केस में चौंकाने वाला खुलासा

गौरतलब है कि अभी तक संजय रॉय के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अंदरूनी पहुंच की बात सामने आई थी। इतना ही नहीं, ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर के बाद संजय पुलिस अधिकारी के क्वॉर्टर में सोया था। बता दें कि इस केस को लेकर कोलकाता में शहर में नबन्ना अभियान शुरू किया गया है। अभियान में मुख्य रूप से युवा शामिल हैं जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *