
Operation Sindoor : पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें सूत्रों के मुताबिक- 70 से 100 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली है. जब सेना ने कार्रवाई की तो पाकिस्तान के लिए ये सरप्राइज था. उस वक्त तुरंत पाकिस्तान की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया. यह ऑपरेशन करीब 25 मिनट का था और सारे टारगेट को एक साथ हिट किया गया. तड़के 2 से 4 बजे तक पाकिस्तान सेना ने चार साल के बाद पहली बार एलओसी पर आर्टिलरी फायर किया. पाक गोलाबारी का सेना की तोपों ने भी बखूबी जवाब दिया. सुबह चार बजे के बाद एलओसी पर छिटपुट फायर दिन भर जारी रहा.
CG News : मम्मी की मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करता था बेटा, गिरफ्तार
सरहद के करीब टारगेट को सेना ने और दूर के लक्ष्य को वायुसेना ने हिट किया
सरहद के करीब टारगेट को निशाना सेना ने बनाया तो दूर के लक्ष्य को वायुसेना ने हिट किया. 1971 के बाद पहली बार सेना ने पाकिस्तान के पंजाब में आतंकी कैम्प पर हमला किया. इस हमले में जैश और लश्कर के हेडक्वाटर पर सेना ने जबरदस्त तबाही मचाई है.
ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना और थलसेना ने मिलकर हिस्सा लिया
2016 में उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमले के बाद जो सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया उसमें केवल थल सेना शामिल थी. वहीं 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने जैश के आतंकी कैम्प पर हमला किया. इस ऑपरेशन में केवल वायुसेना थी, जबकि ऑपेरशन सिंदूर में वायुसेना और थल सेना ने मिलकर हिस्सा लिया. पाकिस्तान अगर इस पर कोई कार्रवाई करता है तो भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान में कितने किलोमीटर अंदर जाकर हुआ हमला जानें
पाकिस्तान के बहावल पुर में यानी भारत ने करीब 100 किलोमीटर अंदर जाकर हमला किया, मरीदके में 30 किलोमीटर अंदर गए, गुलपुर में 35 किलोमीटर, सवाई कैंप में 30 किलोमीटर और बिलाल कैंप की दूरी नहीं बताई गई.
Mock Drills Update: मुंबई समेत देश के कई राज्यों में की जा रही मॉक ड्रिल, जानें ताजा अपडेट
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कितने किलोमीटर अंदर जाकर हुआ हमला जानें
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोटली कैंप करीब 15 किलोमीटर अंदर जाकर हमला हुआ. बरनाला कैंप करीब 10 किलोमीटर, सरजाल कैंप में 8 किलोमीटर, मेहमूना कैंप यानी पीओके के अंदर 15 किलोमीटर पर हमला हुआ.