टेक्नोलॉजी

कम कीमत में आया किलर फ़ोन Samsung के तरफ से Galaxy m15 स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे लदा लद 

कम कीमत में आया किलर फ़ोन Samsung के तरफ से Galaxy m15 स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे लदा लद 

कम कीमत में आया किलर फ़ोन Samsung के तरफ से Galaxy m15 स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे लदा लद सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों एम सीरीज के फोन हैं. इनके नाम Samsung Galaxy M55 और Samsung Galaxy M15 है. आइए हम आपको इसके एक फ़ोन Samsung Galaxy M15  के बारे में बताते है





इसे भी पढ़े :-6000mAh बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी को लेकर पेश हुआ Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन 

कम कीमत में आया किलर फ़ोन Samsung के तरफ से Galaxy m15 स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे लदा लद

Samsung Galaxy m15 फ़ोन स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M15 5G Specifications की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है.

यह भी पढ़िए :-Sony का जबरदस्त सेंसर वाला कैमरा लेकर आने वाला है OPPO का Reno 12 Pro स्मार्टफोन जिसमे फीचर्स भी मिलेंगे भरपूर  

Samsung Galaxy m15 फ़ोन बैटरी और कैमरा

Samsung M15 5G फोन 6000mAh Lithium-ion और 25W Charging Support बैटरी के साथ लाया गया है।Samsung Galaxy M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और 2MP का मैक्रो सेंसर है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Samsung Galaxy m15 फ़ोन की कीमत

कम कीमत में आया किलर फ़ोन Samsung के तरफ से Galaxy m15 स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे लदा लद इस स्मार्टफोन में आपको 4GB ram/128GB स्टोरेज 6GB रैम /128GB स्टोरेज 8GB रैम / 128 gb स्टोरेज का वेरिएंट उपलब्ध है। इसके शुरुआती कीमत 11,999 है इसके टॉप वैरियंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।

यह भी जानिये :-मार्केट में BMW के जैसा लुक लेकर आ गयी Hyundai की i20 N Line 2024 कार, बहुत ही कम कीमत में देंगी BMW जैसे वाईब 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *