Chhattisgarhछत्तीसगढ

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा की गई सघन निरीक्षण

जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की बड़ी कवायद

15 नवंबर से जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासन ने शिक्षा में सुधार लाने की कवायत शुरू की है। इस अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शासन द्वारा कई प्रकार की शिक्षा संबंधी सुविधाएं जो दी जा रही हैं उन सुविधाओं को धरातल पर क्या लाया जा रहा है कि नहीं इस विषय में जानकारी प्राप्त करना है। इस गुणवत्ता अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित रूप से निरीक्षण टीम गठित कर हर विद्यालयों में अपनी पहुंच रखनी है, और शिक्षा गुणवत्ता अभियान की जांच जमीनी स्तर पर करनी है।

इसी चरण में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया जी ने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक रोगदा,शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक गोविंदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक रोगदा – धाराशिव शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक रोगदा -धाराशिव, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला पोडीशंकर, भाटापारा सहित कुल नौ शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री जयपुरिया जी ने पाया कि अधिकांश विद्यालय सुबह के स्कूल के समय या तो खुले ही नहीं है और यदि शिक्षक की उपस्थिति है उसमें भी केवल एक या दो शिक्षक ही अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे है। उन्होंने विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया साथ ही बच्चों के बीच जाकर शिक्षा के स्तर की परख करने का प्रभावी प्रयास किया। उन्होंने इस निरीक्षण के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा मूल उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करना नहीं है अपितु, सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है इस बात के बारे में जनमानस को अवगत कराना है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य किसी कर्मचारी को परेशान करना नहीं है, अपितु इसका मूल उद्देश्य यह है कि हम सब राष्ट्र के नागरिक हैं और शासन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम ही अपने कर्तव्य से पीछे हटेंगे तो देश की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो सकेगी, यदि देश की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होगी तो कैसे भारत के लोकतंत्र की आधारभूत नीव मजबूत हो पाएगी। श्री जयपुरिया जी ने प्रत्येक स्कूलों का न केवल निरीक्षण किया अपितु प्रत्येक स्कूलों में आधारभूत समस्याएं क्या हैं उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे विद्यालयों में जाएं और शिक्षा व्यवस्था की को सुचारू रूप से चलने में अपना योगदान देने का प्रयास करें, सभी शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष महोदय का इस प्रकार का किया गया प्रयास सराहनीय है, गांव के आम लोगों का भी मत है कि इस प्रकार का किया गया यह प्रथम प्रयास है। यदि यह प्रयास होते रहे तो हमारी शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो पाएगी।