Punch का बिज़नेस ठप कर देगी stylish look वाली Kia Clavis की SUV कार
Punch का बिज़नेस ठप कर देगी stylish look वाली Kia Clavis की SUV कार। देश में जल्द ही नई SUV कार को launch किया जायेगा। जो Tata Punch, Hyundai और Mahindra के मुकाबले होगी। पिछले कुछ दिनों से 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही।
Kia Clavis SUV Design
Kia Clavis की SUV कार के जबरदस्त डिजाइन की बात करे तो आपको ये कार में स्कोडा यति की याद दिलाती जो ये कार के पिलर डिजाइन Yeti से बहुत ही अधिक मैच होती है। अब ये SUV में सिल्वर रूफ रेल्स और diamond-cut एलॉय व्हील्स भी दिया जायेगा। साथ ही आपको ये कार में हेडलैंप और DRL के साथ Bold Clamshell Bonnet भी नजर आएंगे। जो SUV में स्पोर्टी 17-inch alloy wheel, flush-type डोर हैंडल और फंक्शनल रूफ रेल्स की सुविधा भी दी जाएगी।
Toyota को अम्मा याद दिलाने आ गयी आधुनिक फीचर्स वाली Tata Sumo की SUV कार
Kia Clavis SUV Powertrain
Kia Clavis की SUV कार के जबरदस्त पॉवरट्रेन की बात करे तो आपको ये कार में ICE वैरिएंट में 1.0 liter turbo petrol इंजन भी दिया जायेगा। ये इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करने में भी सफल होगा। साथ ही जबरदस्त इंजन 6-स्पीड iMT और 7-speed dct gearbox से जुड़ा होगा।
200MP सुपर कैमरे के साथ launch हुआ 6000mAh बैटरी वाला Redmi Note 15 Pro Max Smartphone
बात करें Kia Clavis EV की तो ये कार की रेंज लगभग 350 से 400 km तक होगी। ये SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी दी जाएगी। जो सेफ्टी के लिए आपको 6-एयरबैग और ऑल-4-डिस्क ब्रेक के साथ top-spec variant में ADAS की सुविधा मिलने की उम्मीद की जा ।Punch का बिज़नेस ठप कर देगी stylish look वाली Kia Clavis की SUV कार
ऑटोसेक्टर में अफरा-तफरी मचाने launch हुई EBD फीचर्स वाली Yamaha MT 15 की धाकड़ बाइक