Chhattisgarhछत्तीसगढ

खेमराज खटर्जी चौथी बार बने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जैजैपुर के अध्यक्ष

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धमनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता खेमराज खटर्जी चौथी बार सतनामी समाज जैजैपुर ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ग्राम करौवाडीह में सम्पन्न हुए चुनाव में खेमराज खटर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से हराया। इधर फिर एक बार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में सभी मतदाताओं सहित समाज के प्रबुद्धजनों के प्रति आभार प्रकट किया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री खटर्जी ने कहा कि समाज के अध्यक्ष के रूप में आप सभी ने जो विश्वास जताया है उस पर मैं पूर्व की भांति ही खरा उतरने की पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे।

इसके लिए वे सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमराज खटर्जी की शानदार जीत पर संरक्षक मनहरण मनहर, जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले, श्रीमती हीरादेवी हांडे, सचिव सेतराम कुर्रे, कोषाध्यक्ष तोषिबा लायन, सहसचिव रूपनारायण खुटे, जिलाध्यक्ष महिला अध्यक्ष श्रीमती रामीन सोनवाने, महिला प्रकोष्ठ मालखरौदा अध्यक्ष श्रीमती सीमित जाटवर, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष जी आर बंजारे, पूरन भारद्वाज, प्रवक्ता उदय मधुकर, योम प्रकाश लहरे, श्रीमती शुकवारा भारद्वाज, श्रीमती संतोषी भारद्वाज, परदेशी खुंटे, चेतन बंजारे, सहित समाजिक प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है