छत्तीसगढ
Khelo India Tribal Games: जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा

Khelo India Tribal Games: जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान बस्तर ओलंपिक को इस वर्ष से “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के रूप में आयोजित करने की सहमति प्रदान की गई. यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाएगा.