Chhattisgarhछत्तीसगढ

खडवालिया परिवार का गया जी श्रीमद् भागवत का आयोजन 25 अगस्त से आनंदम धाम में…

जांजगीर चांपा – खडवालिया परिवार द्वारा आयोजित गया जी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक अमर ताल स्थित आनंदम धाम में आयोजित किया गया है जिसमें कथा वाचक के रूप में आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज मथुरा वृंदावन के मधुरवाणी से कथा का रसपान कर भक्त व भाव विभोर होंगे एवं कार्यक्रम संपन्न होगा।

उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि गुरुदेव द्वारा अपना विशेष समय निकालकर हमारे परिवार द्वारा आयोजित करवाए जा रहे श्रीमद् गया जी भागवत में अपना अमूल्य समय प्रदान करते हुए अपनी मधुर वाणी से भक्तों का मन मोह लेंगे उक्त कथा का आयोजन 25 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक शाम 3:00 से 7:00 तक आनंदम धाम रिजॉर्ट अमरताल मैं आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस 25 अगस्त दिन सोमवार श्री देव प्रतिष्ठा भागवत महात्म सुखदेव आगमन द्वितीय दिवस 26 अगस्त दिन मंगलवार विराट स्वरूप वर्णन श्री ध्रुव चरित्र 27 अगस्त दिन बुधवार प्रहलाद चरित्र गजेंद्र मोक्ष 28 अगस्त गुरुवार वामन अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव 29 अगस्त शुक्रवार बाल लीला माखन चोरी गोवर्धन पूजा छप्पन भोग 30 अगस्त दिन शनिवार रुक्मणी विवाह महोत्सव सुदामा चरित्र 31 अगस्त रविवार नव योगेश्वर संवाद अवधूतोपाख्यान द्वादश स्कंध एवं कथा का विश्राम होगा कथा विश्राम उपरांत 1 सितंबर 2025 को हवन होगा तत्पश्चात गया जी रवानगी होगी गया जी से वापसी उपरांत 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को अग्रसेन भवन नैला जांजगीर मे भंडारा का आयोजन किया गया है।

जिसमें प्रसाद ग्रहण उपरांत उक्त कार्यक्रम संपूर्ण होगा उन्होंने आगे कहा कि इतने महान गुरुदेव का कथा हमारे जिले में हो रहा है सभी व्यक्तियों को अपना अमूल्य समय निकालकर भागवत का रसपान करना चाहिए मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पत्रकारों को अपनी आपसी चर्चा में बताया कि विगत कई वर्षों से परिवार के द्वारा उक्त भागवत का आयोजन करने का मन बनाया गया था जो पितरों की कृपा से इस वर्ष पूर्ण हो रहा है यह हमारे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है उक्त कार्यक्रम के आयोजन में परिवार के प्रमुख गजानंद अग्रवाल विष्णु अग्रवाल राजेश अग्रवाल संजय अग्रवाल राज अग्रवाल के द्वारा अपने पारिवारिक भागवत की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है आप परिवार के सभी सदस्यों ने अपने इष्ट मित्रों और सभी भक्त जनों को कथा श्रवण करने के लिए कहां है और कहां है कि गुरुदेव द्वारा संपन्न कराए गए भागवत का श्रवण कर आप भी पुण्य के भागी बने।