केशरवानी महिला सभा चांपा ने आंवला नवमी एवं वनभोज का किया भव्य आयोजन
पूजा, भजन-कीर्तन, दीपदान और स्वच्छता अभियान से दिया सामाजिक एकता और संस्कृति संरक्षण का संदेश

चांपा : आस्था और परंपरा के संगम का पर्व आंवला नवमी इस वर्ष केशरवानी महिला सभा चांपा के तत्वावधान में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती सम्पन्न की गई।
महिला सभा की सदस्यों ने भक्ति रस से ओतप्रोत भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें सभी सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए, साथ ही नगर सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी परिवार सहित सहभागिता की।

आंवला नवमी के पारंपरिक अनुष्ठानों के अंतर्गत आंवला वृक्ष की पूजा एवं परिक्रमा की गई, तत्पश्चात भोग-प्रसाद लगाकर सभी ने स्वादिष्ट वनभोज का आनंद लिया। इसके उपरांत उपस्थितजनों ने हसदेव नदी में दीपदान कर सुख-समृद्धि और समाज की प्रगति की कामना की।
आयोजन के दौरान बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का रंग भर दिया। समापन अवसर पर महिला सभा की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया और केराझरिया क्षेत्र की साफ-सफाई कर “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया गया। महिला सभा की अध्यक्ष अल्का गुप्ता ने कहा कि “आंवला नवमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और संस्कारों को सशक्त करने का अवसर है। केशरवानी महिला सभा ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जगाने का कार्य कर रही है।”
केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता ने महिला सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को संगठित करने के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजनों होते रहना चाहिए, बस कोशिश यही हो कि समाज का कोई भी परिवार न छुटे और समाज के बीच में कभी भी गरीब, अमीर और छोटा बड़ा का भाव न हो।
कार्यक्रम में चांपा केशरवानी/ गुप्ता समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण स्वजातीय जन सपरिवार बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और आंवला नवमी महोत्सव एवं वनभोज का आनंद उठाया, और सभी ने कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की।
सामाजिक गतिविधियों का मुख्य आकर्षण:
✅ गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन
✅ महिला सभा द्वारा भजन-कीर्तन एवं आरती
✅ आंवला वृक्ष की पूजा एवं परिक्रमा एवं वनभोज
✅ हसदेव नदी में दीपदान
✅ कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
✅ स्वच्छता अभियान एवं जनजागरूकता संदेश





