Chhattisgarhछत्तीसगढ

सर्किट हाउस विवाद पर केदार कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप

जगदलपुर : शनिवार देर शाम सर्किट हाउस से निकले विवाद ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. वन मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करने के साथ मारपीट के लगे आरोप को कांग्रेस भुनाने में लगी है. इस पर वन मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुद्दा विहीन हो चुकी कांग्रेस तरह-तरह के भ्रामक प्रचार कर रही है.

Janjgir-Champa: स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की ओर से संतोष यादव होंगे प्रतिनिधि

दरअसल, सर्किट हाउस के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. हालात ऐसे बने कि पूरे प्रदेश में पुतला दहन जैसी स्थिति बन गई.

CG में सड़क हादसों का कहर: खैरागढ़ में मामा-भांजे की मौत, पत्नी व दो बेटियां घायल, बाइकों की भिड़ंत में युवक की गई जान

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सर्किट हाउस की घटना को लेकर कांग्रेस ने मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी फैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना घटी ही नहीं है. कांग्रेस केवल अनर्गल आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है.