समाचार

KCC Loan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के लिए 31 जुलाई तक चलाया जाएगा महाभियान,देखे पूरी जानकारी 

KCC Loan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेती के लिए खाद-बीज एवं अन्य जरूरत की सामग्री लेने के लिए किसानों को पैसों की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति किसान द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेकर पूरी की जाती है। ऐसे में किसानों को समय पर यह ऋण उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने बैंकों को निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह निर्देश मंगलवार 15 जुलाई के दिन बैंकों तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा बैठक में दिए।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

कृषि मंत्री ने प्रमुख बैंकों तथा अन्य सभी संबंधित बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण पर अपनाई गई कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैंकों को 31 जुलाई तक युद्ध स्तर पर काम करके जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए।

किसानो के लिए चलाया जाएगा महाभियान, जाने 

बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से उनके बैकों द्वारा अब तक किए गए केसीसी ऋण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा। बैंक प्रतिनिधियों की ओर से सन्तोषजनक उत्तर ना मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने 31 जुलाई तक केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के लिए विशेष महाभियान चलाने के लिए निर्देश दिए-

मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार

उन्होंने कहा कि इसके लिए मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की भी आवश्यकता है, जिससे जरूरतमंद किसानों तक सम्पूर्ण जानकारी पहुँच सकें। बीमा कंपनियों द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय ना खोले जाने तथा किसानों के प्रति उनके उदासीन रवैये पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि बीमा कम्पनियाँ प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय खोलकर किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये।