
कोरबा – जिले की कटघोरा विधानसभा सीट से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर (सोनू) ने आज बुधवार को पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल कर रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा किया है। उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद थे। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उम्मीदवार राठौर ने बताया कि वे स्थानीय लोगों के लिए लड़ते रहे है इसलिए इन्ही मुद्दों के साथ चुनावी समर में जनता के बीच जाएंगे। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रथम भूतल में विधानसभा क्रमांक 22 अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 21 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया था तथा आज 23 अक्टूबर से सभी प्रत्यासी अपना नामांकन पत्र दाखिल करना प्रारम्भ कर दिया है। आपको बता दें सुरेंद्र राठौर जमीन से जुड़े नेता है और भूविस्थापितो के हित में लगातार कार्य करते आ रहें हैं। वहीं सुरेंद्र राठौर के चुनावी मैदान में उतरने से कटघोरा विधानसभा में त्रिकोणीय समीकरण बन गया हैं।