ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के कराते खिलाड़ियों ने क्यू बेल्ट सर्टिफिकेट अर्जित किया

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में स्कूल के कराते खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने स्टेमिना, मारक क्षमता, तकनीकी ज्ञान, काता, कुमिते तथा कराते स्पोर्ट्स विधा का प्रदर्शन करते हुए बेल्ट एवं क्यू रैंक सर्टिफिकेट अर्जित किए।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह, कराते संघ के प्रमुख वरुण पाण्डेय, कोच सेंसेई रूखमणी, सुश्री मधु विश्वकर्मा उपस्थित रहे। बेल्ट परीक्षा देकर सफल होने वाले खिलाड़ियों में ऑरेंज बेल्ट- नितेश सूर्या, अक्षिता शर्मा, यलो बेल्ट- अनन्या राठौर, अहाना घृतलहरे, जॉय स्टेफन, दिव्यांश भानु, विराट सिंह, चारूल पटेल, आराध्या सिंह राठौर, माही अग्रवाल, सनाया लाल, पूर्वी कश्यप, खुशबू कश्यप, प्रार्थना अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, मिश्री बंजारे, माही फर्रे, झलक पटेल को प्रदान किया गया।
संस्था के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल एवं संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। इस गतिविधि के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ तथा ग्राउंड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।