कलयुगी बेटे का खौफनाक कृत्य: कुल्हाड़ी से मां की हत्या, वारदात के बाद गुनगुनाता रहा गाने

जशपुर : जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार की सुबह बेदरभद्रा बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और फिर पास में ही बैठकर गाना गाता रहा। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पर काबू पाया और उसे हिरासत में लिया।
जानकरी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम जीत राम यादव है, वहीं उसकी मां का नाम गुल बाई था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपनी मां की हत्या के बाद जीत राम उसकी लाश के पास बैठा रहा और गाना गाने लगा। यह देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर किसी को भी पास नहीं आने दे रहा था। वह जिस किसी को देखता, कुल्हाड़ी लहराने लगता, जिससे लोग पीछे हट जाते।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जीत राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार वालों ने बताया कि वह कुछ समय पहले केरल में काम करता था, तभी से उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी थी। इसी वजह से घरवालों ने उसे दो दिन पहले ही कुनकुरी वापस बुला लिया था। घटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बड़ा हादसा टल: मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस में लगी आग,बाल-बाल बची मरीज की जान…
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है – एसपी शशिमोहन सिंह
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई और बेहद विभत्स दृश्य देखा। आरोपी हत्या के बाद काफी आक्रामक हो गया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि हत्या के बाद भी वह गाना गा रहा था।
एसपी ने बताया कि अभी आरोपी की मानसिक बीमारी, नशे की स्थिति और पारिवारिक विवाद इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उससे पूछताछ और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।