Chhattisgarhछत्तीसगढ

बासीन में काली पूजन उत्सव 20 अक्टूबर से…

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : भगवान भोलेनाथ की पावन धरा तुर्री धाम से संटे ग्राम बासीन में आगामी 20 अक्टूबर से मां काली पूजन उत्सव का भक्तिमय आयोजन होने जा रहा है। इस भक्तिमय आयोजन के आयोजक बासीन निवासी एवं पूर्व सभापति जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती सोनम-सत कुमार चंद्रा हैं। इस संबंध में आयोजक सत कुमार चंद्रा ने बताया कि मां काली के प्रति उनके तथा पूरे परिवार के मन में गहरी आस्था है।

यही वजह है कि मां कृपा से वह ये भक्तिमय आयोजन कर पा रहे हैं।‌ इस भक्तिमय आयोजन की शुरुआत 20 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा एवं देवी आह्वान के साथ होगा। चार दिनों तक चलने वाली इस भक्तिमय आयोजन का समापन 24 अक्टूबर को पूर्णाहूति व विसर्जन के साथ होगा। इस दौरान चार दिनों तक आचार्य पं. दुखीनंद सतपथी विधि-विधान से इस भक्तिमय आप को सम्पन्न कराएंगे वहीं माता के भक्तजन सेवा गीतों की प्रस्तुति देकर आयोजन में भक्तिमय उल्लास का छठा बिखेरेंगे।

आयोजन की जानकारी पाम्पलेट व आमंत्रण पत्र भेजकर जनसाधारण को दी जा रही है। इस भक्तिमय आयोजन को लेकर बासीन ग्राम में भक्तिमय उल्लास छाने लगा है।