Kali Mirch Business Idea: सिर्फ 1 एकड़ जमीन पर घर बैठे काली मिर्च का बिज़नेस कर बने रातों-रात रोड़पति से करोड़पति होगी अंधाधुंध कमाई, जाने आईडिया
Kali Mirch Business Idea: सिर्फ 1 एकड़ जमीन पर घर बैठे काली मिर्च का बिज़नेस कर बने रातों-रात रोड़पति से करोड़पति होगी अंधाधुंध कमाई, जाने आईडिया
Kali Mirch Business Idea: सिर्फ 1 एकड़ जमीन पर घर बैठे काली मिर्च का बिज़नेस कर बने रातों-रात रोड़पति से करोड़पति होगी अंधाधुंध कमाई, जाने आईडिया। अगर आप खेती के जरिए बंपर कमाई करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं। यह परंपरागत खेती से हटकर है और लाखों रुपये की कमाई का मौका मिल रहा है। इन दिनों किसान काली मिर्च की खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं।
मेघालय के रहने वाले नानाडो मारक 5 एकड़ भूमि पर काली मिर्च की खेती करते हैं। उनकी सफलता को देखकर केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है। मारक ने सबसे पहले कारी मुंडा नामक काली मिर्च की किस्म उगाई थी।
Also read this:-Mahindra ने लांच किया भारतीय मार्केट में XUV 3XO New SUV मॉडल Look के आगे फेल है Nexon, Brezza
वो अपनी खेती में हमेशा जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने शुरुआती दौर में 10,000 रुपये में काली मिर्च के करीब 10,000 पौधे लगाए। साल बीतने के साथ ही इनकी संख्या बढ़ाते गए। इनके द्वारा उगाई गई काली मिर्च की दुनिया भर में बड़ी डिमांड है। इनका घर पश्चिम गारो हिल्स की पहाड़ियों में पड़ता है।
Business Idea: इस मिट्टी में करे काली मिर्च की खेती
काली मिर्च की बुवाई करते समय ध्यान रखना चाहिए कि यह फसल न तो अधिक ठंडे मौसम में पैदा होती है और न ही अधिक गर्मी सहन कर पाती है। मौसम में जितनी नमी होती है। काली मिर्च की बेल उतनी ही तेजी से ग्रोथ करती है। भारी मिट्टी के साथ जलभराव वाली मिट्टी इस फसल की खेती करती है। यह ध्यान रखना चाहिए कि जिन खेतों में नारियल और सुपारी जैसे फलों के पेड़ उगाए जाते हैं। ऐसी जगह पर काली मिर्च की अच्छी खेती होती है। इस फसल को छांव की भी जरूरत पड़ती है.
Kali Mirch Business Idea: सिर्फ 1 एकड़ जमीन पर घर बैठे काली मिर्च का बिज़नेस कर बने रातों-रात रोड़पति से करोड़पति होगी अंधाधुंध कमाई, जाने आईडिया
Business Idea: ऐसे करें काली मिर्च की बुवाई
काली मिर्च एक बेल होती है। इसे पेड़ों पर बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए पेड़ के 30 सेंटीमीटर की दूरी पर एक गड्ढा खोद दें। उसमें दो से तीन बोरी खाद मिला दें। उर्वरक और साफ मिट्टी डाल दें। इसके बाद बीएचसी पाउडर लगाकर मिर्च की रोपाई कर दें।
Business Idea: सबसे ज्यादा यहां पाई जाती हैं काली मिर्च
केरल काली मिर्च उत्पादन के मामले में देश का बड़ा राज्य है। यहां देश की 98 फीसदी काली मिर्च होती है। इसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में काली मिर्च होती है। दुर्लभ काली मिर्च की खेती महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में पाई जाती है।
Business Idea: पैसे कमाने का एक नया तरीका
काली मिर्च को आप मंडी में या किसी दुकानदार को बेच सकते हैं। मौजूदा समय में काली मिर्च की कीमत 350 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रही है। पेड़ से काली मिर्च की फलिया तोड़ने के बाद उसे सुखाने और निकालने में सावधानी बरती जाती है। दाने निकालने के लिए पानी में कुछ समय डुबाया जाता है और फिर सुखाया जाता है। इससे दानों को अच्छा रंग मिल जाता है।
Also read this:-itel Super Guru 600 स्मार्टफोन के आगे फेल Nokia भी 21 दिनों तक चलेगी बैटरी और साथ ही UPI सर्विस भी कीमत मात्र 1,799 रुपये