AAj Tak Ki khabar
Trending

कचरे में पड़ी इस चीज को तुरंत उठा कर ले आए घर,जग जाएगी सोई हुई किस्मत,चाणक्य शास्त्र में बताई गई है इसका महत्व

आचार्य चाणक्य भारत के एक महान विद्वान व्यक्ति है जो लोगों को विवाहित जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताते हैं जिनसे व्यक्ति अपने जीवन में अपनाकर जीवन को सफल बना रहे हैं

आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन में बताया है कि कुछ ऐसी वस्तुएं है जो गंदगी में पड़ी हो तो भी आप उठा लेंगे तो आपकी किस्मत चमक सकती है

गुणी कन्या

चाणक्‍य नीति के मुताबिक, किसी दुष्‍ट परिवार में भी गुणी कन्‍या हो तो उसे घर की बहू बनाने में संकोच नहीं करना चाहिए। गुणी कन्‍या अपने संस्‍कार-व्‍यवहार से घर को स्‍वर्ग बना देती है।

कीमती वस्तु

आचार्य चाणक्‍य के मुताबिक, गंदगी में पड़ी कोई कीमती चीज दिख जाए तो उसे उठा लेना चाहिए। जैसे कि गंदगी में सोना या हीरा पड़ा हो तो उसे उठा लेना चाहिए।

ये चीजें किसी भी जगह में रखी या पड़ी हो, तो भी इनका मूल्य कभी कम नहीं होता है।

अच्छाई

चाणक्‍य ने अपनी नीति में कहा गया है कि लोगों में बुराई नहीं देखनी चाहिए। जो इंसान बुराई में अच्‍छाई देखता है, वह इंसान जीवन में बुलंदियों पर पहुंच जाता है। लोगों की अच्‍छाइयों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए।

दुष्‍ट व्यक्ति और सांप

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ये भी कहा है कि दुष्‍ट इंसान से हमेशा बचकर रहना चाहिए। जीवन में अगर दुष्‍ट व्‍यक्ति और सांप में से किसी एक को चुनने को मिलें तो सांप को ही चुनें।

सांप खतरे में जानकर ही नुकसान पहुंचाता है, पर दुष्‍ट व्‍यक्ति अपने स्‍वभाव के कारण हमेशा आपको कष्ट ही पहुंचाने के बारे में सोचता रहता है।

Also Read:Korba News: मां के साथ घर पर सो रही थी मासूम बच्ची, अचानक रेंगते आई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *