ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में जूनियर डॉजबॉल राज्य चयन परीक्षण का आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनाँक-12 अक्टूबर 2025 को जूनियर डॉजबॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2025-26 के तहत राज्य स्तर पर खिलाड़ियों का चयन परीक्षण किया गया। इस चयन परीक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी खिलाड़ी सम्मिलित हुए। इन जिलों में प्रमुख रूप से बिलासपुर, जांजगीर एवं कोरबा के प्रतिभागी के उपस्थित रहें।
खिलाड़ियों का चयन इनकी प्रतिभा एवं प्रदर्शन के माध्यम से किया गया। इस चयन परीक्षण गतिविधि में प्रमुख रूप से श्री गगन सिंह (सचिव-डॉजबॉल छत्तीसगढ़), श्री आशिष राउत (तकनीकी प्रमुख डॉजबॉल छत्तीसगढ़), श्री विकास (कांकेर), श्री गिरजा प्रसाद (खेल शिक्षक) एवं सुश्री यामिनी गंधर्व (खेल शिक्षक) उपस्थित रहें। इन प्रशिक्षकों के देख-रेख में विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया।
ब्रिलियंट परिवार द्वारा इन प्रतिभागियों के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। प्रतिभागी खिलाड़ी इस आयोजन से उत्साहित नज़र आए। ब्रिलियंट संस्था द्वारा इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी गई। इस गतिविधि के सफल संचालन में संस्था के एडमिन स्टॉफ, एच.ओ.डी इंचार्जेस, ग्रुप डी स्टॉफ उपस्थित रहें।





