AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentTaza Khabarमनोरजन

कोई भी फिल्म नहीं, फिर भी Entertainmen इंडस्ट्री की सबसे अमीर महिला हैं Juhi Chawla, जानें कितनी है नेटवर्थ

नई दिल्ली: 2024  की हुरुन इंडिया की अमीर लोगों की लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पांच हस्तियों ने भी जगह बनाई है. ये चारों हस्तियां बॉलीवुड से हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान टॉप पर रहे हैं. दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं. तीसरे पर ऋतिक रोशन, चौथे नंबर अमिताभ बच्चन और पांचवें पर करन जौर ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एकमात्र महिला जूही चावला हैं. दिलचस्प यह है कि इन दिनों वह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक बनना उनके लिए फायदे का सौदा रहा है. इस लिस्ट में जूही चावला और उनकी परिवार की नेट वर्थ चार हजार छह सौ करोड़ रुपये बताई गई है.





इस लिस्ट में टॉप रहकर शाहरुख खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे रईस स्टार बन गए हैं. इस फैक्ट पर हुरुन की रिपोर्ट ने अपनी मुहर भी लगा दी है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख खान और उनके परिवार की नेट वर्थ सात हजार तीन सौ करोड़ रुपये बताई गई है. किंग खान की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स से है. फिर 58 साल के शाहरुख खान ने बैक टू बैक तीन हिट फिल्में पठान, जवान और डंकी भी दी हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो हजार छह सौ करोड़ रुपये कमाए थे.

हुरुन की लिस्ट में तीसरा नाम ऋतिक रोशन का है. ऋतिक रोशन की नेटवर्थ दो हजार करोड़ रुपये है. जिसकी वजह ऋतिक रोशन का फेमस फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स है. ऋतिक रोशन की फिल्मों की बात करें तो 2024 में फाइटर रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 337 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उनकी अगली फिल्म वॉर 2 है.

कोई भी फिल्म नहीं, फिर भी Entertainmen इंडस्ट्री की सबसे अमीर महिला हैं Juhi Chawla, जानें कितनी है नेटवर्थ

हुरुन की लिस्ट में चौथा नाम अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली का है. उनकी नेटवर्थ एक हजार छह सौ करोड़ रुपये बताई गई है. इसकी वजह उनका जगह-जगह किया गया निवेश है. यही नहीं, अमिताभ बच्चन की आखिरी रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसमें उनके अश्वत्थामा किरदार को खूब पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1100 करोड़ रुपये कमाए.

इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पांचवां और आखिरी नाम करन जौहर का है. करन जौहर की नेटवर्थ एक हजार चार सौ करोड़ है और उनकी आय का मुख्य स्रोत धर्मा प्रोडक्शंस को बताया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *