Entertainment

Jugad Viral Video: इंजीनियर को भी मात दे देगा इस शख्स का देसी जुगाड़ खेत जोतने के लिए मोटरसाइकिल को ही बना डाला ‘ट्रैक्टर’, देखे इंटरनेट पर वायरल वीडियो…

Jugad Viral Video: इंजीनियर को भी मात दे देगा इस शख्स का देसी जुगाड़ खेत जोतने के लिए मोटरसाइकिल को ही बना डाला ‘ट्रैक्टर’, देखे इंटरनेट पर वायरल वीडियो… खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है. उसके पीछे हल लगा होता है.




जब ट्रैक्टर चलता है, तो वो हल धरती के अंदर घुस जाता है और मिट्टी को खोद डालता है. इसके बाद ही किसान उसमें बीज डालने का काम करते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को मोटरसाइकिल से खेत जोतते देखा है?

यह भी पढ़े :-AI फीचर्स के साथ Realme ने लांच किया अल्ट्रा वाइड कैमरा क्वालिटी और 5500mAh बैटरी बैकअप के साथ 5G मॉडल लुक के आगे फेल Oneplus भी

इन दिनों एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खेत जोतने का गजब जुगाड़ करता नजर आ रहा है. इस शख्स ने मोटरसाइकिल को ही ट्रैक्टर बना दिया!  दरअसल, उसने बाइक के पीछे लोहे का छोटा हल लगा दिया. लोग इसके आविष्कार को देख कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जता रहे हैं. हालांकि, लोग इस जुगाड़ से सहमत नहीं लग रहे हैं.

Jugad Viral Video: इंजीनियर को भी मात दे देगा इस शख्स का देसी जुगाड़ खेत जोतने के लिए मोटरसाइकिल को ही बना डाला ‘ट्रैक्टर’, देखे इंटरनेट पर वायरल वीडियो…

इंस्टाग्राम अकाउंट @mia_farms पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल टिलिंग मशीन (Bike working like tractor tilling machine video) चलाता नजर आ रहा है. इसके जरिए सख्त मिट्टी को लूज़ किया जाता है. इसके जरिए रोपाई का काम किया जा सकता है. इस जुगाड़ को काफी दिमाग लगाकर बनाया गया है.

Jugad Viral Video:

 

Jugad Viral Video: बाइक को बना दिया ट्रैक्टर

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक के पिछले हिस्से पर छोटे टिलर, यानी हल को लगा लिया है. वो लिवर के जरिए उस हल को ऊपर नीचे कर सकता है. हल को नीचे करने के बाद जैसे ही वो बाइक को आगे बढ़ा रहा है, जमीन की जोताई हो जा रही है. मिट्टी हल्की होकर आसानी से बाहर आ जा रही है. हालांकि, जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उनका कहना है कि खेतों में ये काम नहीं करेगा, क्योंकि ये ज्यादा गहरा नहीं जोत पाएगा. हालांकि, कैप्शन से समझ आ रहा है कि ये छोटे-मोटे प्लांटेशन के लिए बनाई गई मशीन है

यह भी पढ़े :-Ration Card Beneficiary List 2024: राशन कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट में स्मार्टफोन का उपयोग कर घर बैठे देखे लिस्ट में अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *