Jugaad: चिलचिलाती गर्मी में इन चच्चा का भयानक देशी जुगाड़ देख हिल जाएगी दिमाग की एक-एक नस देखे सस्ता सुन्दर टिकाऊ Desi Jugaad Viral Video…
Jugaad: चिलचिलाती गर्मी में इन चच्चा का भयानक देशी जुगाड़ देख हिल जाएगी दिमाग की एक-एक नस देखे सस्ता सुन्दर टिकाऊ Desi Jugaad Viral Video… पिछले कुछ दिनों से सूरज की तपिश ने जलाना शुरू कर दिया है. मई का महीना शुरू होने से पहले ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. देश के बड़े हिस्से में बीते रविवार भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
बढ़ते तापमान और झुलसाने वाली गर्मी के साथ ही लू के प्रकोप के बारे में सोचकर ही लोग बेहाल हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर बढ़ती गर्मी को लेकर यूजर्स एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि, वाकई भारतीय जुगाड़ में उस्ताद हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में आपको गर्मी से बचने के लिए एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ देखने को मिलेंगे, जिसे देखकर आप भी समझ ही जाएंगे कि, इंडियावाले चिलचिलाती गर्मी से बचने के तरीके खोज ही निकालते हैं.
Also read this:-पापा की परियों के लिए Honda Activa 6G को मात्र 2,300 रूपये की EMI पर बनाये अपना धांसू फीचर्स के साथ
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है…बाबा का सौलर फैन-
स्टूल और टेबल फैन से बना देसी कूलर-
जब कूलर एक हो और कमरे दो…इसे सबसे छोटा और सस्ता कूलर
चिलचिलाती धूप और बारिश से बचने का देसी जुगाड़.
गोबर से कार को ठंडा रखने का देसी जुगाड़.
कूलर को AC बना दिया भाई ने. वहीं रिक्शे पर गार्डन उगा दिया.