क्षेत्रीय वनमण्डल बिलासपुर एवं अचानकमार टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीम द्वारा पेशेवर तरीक़े से वन्य जीव तस्करी करते 5 आरोपी पकड़ाये
क्षेत्रीय वनमण्डल बिलासपुर एवं अचानकमार टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीम द्वारा पेशेवर तरीक़े से वन्य जीव तस्करी करते 5 आरोपी पकड़ाये जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल दाख़िला किया गया ।
प्राप्त न्यूज़ अनुसार कोटा परिक्षेत्र अंतर्गत सीवी रमन कॉलेज के पास खुड़िया बाज़ारपारा और ग्राम चचेड़ी निवासी ५ व्यक्तियों द्वारा अनुसूची १ के जीव पेंगोलिन की शल्क के साथ दाँत एवं हड्डियाँ की बिक्री करने सौदा उपरांत चारपहिया वहाँ आर्टिगा क्रcg10 BP 3346 में सवार अमन पिता तुलसीराम करीकानत रमेश पिता मनराखन क़त्लम भरत पिता रेवाराम ध्रुव रिंकु पिता गंगाराम मरावी अंकित पिता लतेल जोगाँश सभी निवासी बाज़ारपारा खुड़िया ज़िला मुँगेली द्वारा लाकर सौदा किया जा रहा था तभी एटीआर का तथा कोटा सामान्य स्टाफ़ द्वारा घेरकर पकड़ा गया तथा पूछताच कर वाहन सामग्री सहित गिरफ़्तार कर उनकी निषांदेही पर खुड़िया रेंज के दुल्लापर बीट के आलमखार के जंगल से खुदाई कर अवशेष जप्त कर कार्यवाही की गई अभी और आरोपियों की संभावना है कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर एवं संचालक एटीआर के निर्देशन में डीएफ़ओ बिलासपुर एवं सहायक संचालक एटीआर के मार्गदर्शन में उप वनमंडल अधिकारी कोटा एवं बिलासपुर सहायक संचालक लोरमी बफ़र एवं उनके मातहत स्टाफ़ द्वारा की गई अभी लगातार वन विभाग की कार्यवाही से वन अपराधियों की हालत पस्त है।