
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की तरफ से बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 27 पदों पर भर्ती की जाने वाली है इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और अंतिम तिथि नजदीक है ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से –
इन पदों पर होनी है भर्ती :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में कुल 27 रिक्ति पद भरे जाएंगे. इस अभियान के तहत प्रधान तकनीकी अधिकारी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, नर्स, कनिष्ठ पुस्तकालय अधीक्षक, ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री/बीएससी (नर्सिंग)/बीई/बीटेक/एमटेक/एमसीए/एमएससी/मास्टर डिग्री/एमएस डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 4-5 वर्ष का कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 33 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 4 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है।
इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं।
2. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
4. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरें।
5. अब आप जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
6. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
7. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर निकाल ले।
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर होगा।