
जियो और एयरटेल देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं और इन दोनों ने ही हर रेंज के रिचार्ज प्लान बाजार में पेश किए हैं। यही वजह है कि अब यूजर्स के लिए ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्रीपेड प्लान चुनना मुश्किल हो गया है। अगर आप भी अपने लिए ज्यादा डेटा वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको इस खबर के जरिए Jio और Airtel के ऐसे किफायती प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको रोजाना 3GB डेटा वाले प्रीमियम ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
जियो का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह पैक Jio की साइट पर New Cricket Plan के नाम से लिस्ट है। इस प्रीपेड पैक में रोजाना 100SMS और 3GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्रीपेड पैक के साथ जियो टीवी, मूवीज, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस योजना की समय सीमा 14 दिनों की है।
जियो का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान का नाम क्रिकेट प्लान है। इस प्रीपेड पैक में प्रतिदिन 100SMS और 3GB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इतना ही नहीं डाटा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सुरक्षा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त दिया जा रहा है। इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
एयरटेल का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ Wynk Music, फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इसमें ओटीटी ऐप का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
एयरटेल का 499 रुपये का रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास टी20 रिचार्ज प्लान है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 100SMS के साथ 3GB डेटा मिलता है। साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं, पैक के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।
एयरटेल का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान
यह एयरटेल का प्रीमियम प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 100SMS और 3GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ फ्री कॉलिंग, Amazon Prime, Wynk Music और फ्री हेलो ट्यून सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस डेटा प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।