
क्या आप भी सोच रहे हैं कि एक बार रिचार्ज कराने पर हो जाए लंबे समय तक के लिए छुट्टी तो आज हम आपके लिए ऐसे खास प्लान लाए हैं जिसे देखकर आप बेहद खुश हो जाएंगे रिलायंस जियो का 1519 रुपये का प्लान आपके बेहद काम आने वाला है इसकी वैलिडिटी 11 महीने तक रहेगी अगर आप भी एक ही प्लान में लंबी छुट्टी लेना चाहते हैं तो अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डेटा तलाश कर रहे हैं तो यह प्लेन आपके लिए बेहद खास है।
1519 रुपये वाला ये जियो का प्रीपेड प्लान
1519 रुपये वाला प्रीपेड jio का यह एयरप्लेन 336 दिन के लिए वैलिडिटी दी जाती है। यानी कि यूजर्स को कुल 11 मिनट की वैलिडिटी मिलती है इस प्लान में कुल 24GB तक का डेटा उपलब्ध रहता हैं। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट 64Kbps के स्पीड से चलती है। इस ऑफर में Jio To Jio अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है रोजाना आपको स्वयं एस भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस प्लान में डेली का होगा खर्च
अगर आप प्लेन की कॉस्ट 30 दिनों के हिसाब से 11 महीने को वैलिडिटी 138 रुपये महीने खर्च पर मिलती है तो इस प्लेन का रोजाना खर्च 5 रुपये वैसे भी कम आएगा यह प्लान jio यूजर्स के लिए बेहद के फायदेमंद रहेगा