
Jio Fiber की न्यू स्कीम, मिल रहा Free Netflix के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट, लोग बोले अब तो बच गए OTT के पैसे
Jio Fiber के Plan में आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड तो मिलती है लेकिन इसके साथ ही कई और खासियतें भी देखने को मिलती हैं जो आपके पूरे पैसे वसूल करवा देंगी.
अगर आप Jio Fiber इस्तेमाल करते हैं और आप OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन अलग से लेते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल हम आपके लिए Jio फाइबर के कुछ ऐसे Plan लेकर आए हैं जो ना सिर्फ आपको हाई स्पीड internet ऑफर करते हैं बल्कि आपको OTT का भी मजा देते हैं. आज हम आपको Jio Fiber के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
JioFiber का 1499 रुपये वाला Plan
JioFiber के 1499 रुपये वाले Plan में आपको 300mbps की स्पीड मिलती है. Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar VIP, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, Voot Select, Voot Kids, ALTBalaji, Hoichoi, Shemarumi, Lionsgate Play जैसी सेवाओं सहित कई OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा. यह योजना 30 दिनों की वैधता के साथ आती है, जिसका अर्थ है कि योजना के माध्यम से प्राप्त OTT प्लेटफार्मों तक पहुंच भी 30 दिनों तक सीमित है. अमेजन PRIME का एक्सेस आपको पूरे साल के लिए मिलेगा. साथ ही फ्री/अनलिमिटिड वॉयज कॉलिंग भी है.
JioFiber का 2499 रुपये वाला Plan
जियोफाइबर के 2499 रुपये वाले Plan में आपको 500mbps की SPEED मिलेगी. इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, DIESNY + हॉटस्टार वीआईपी, सोनीलिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, वूट सेलेक्ट, वूट किड्स, एएलटीबालाजी, होइचोई, शेमारूमी, लायंसगेट प्ले जैसी सेवाओं सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा. साथ ही फ्री अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलेगी.
JioFiber का 3499 रुपये वाला Plan
जियोफाइबर के 3499 रुपये वाले Plan में आपको 1gbps की स्पीड मिलेगी. इस Plan में भी आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. यह प्लान भी 30 दिन के लिए होगा.
JioFiber का 8499 रुपये वाला Plan
जियोफाइबर के 8499 रुपये वाले Plan में आपको 1gbps की स्पीड मिलेगी. साथ ही 6600GB DATA मिलेगा. फ्री अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री ACCESS मिलेगा. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की होगी.