Jio Bharat 4G Recharge Plans: नए नवेले फोन के साथ Jio लाया दो नए सस्ते प्लांस, 70% तक की बचत में हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

रिलायंस जियो ने भारत को 2G से मुक्त करने के लिए इंटरनेट-सक्षम Jio Bharat 4G (जियो भारत 4जी) फोन लॉन्च किया है। आकाश अम्बानी ने जियो के “2G-Mukt Bharat” नजरिए के तहत इस नए फोन की घोषणा की है जो एक फीचर फोन की किफायती कीमत में स्मार्टफोन जैसी क्षमताएं पेश करता है।

Jio Bharat (जियो भारत) एक जियो सिम लॉक्ड फोन है जिसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को एक जियो सिम के साथ पेयर करना होगा। भारत में 4G कवरेज के बराबर इस फोन की पहुँच को बढ़ाने के लिए कंपनी ने दो किफायती जियो भारत रिचार्ज प्लांस पेश किए हैं जो जियो भारत (Jio Bharat) फोन के यूजर्स द्वारा खरीदे जा सकते हैं।

कंपनी ने Jio Bharat (जियो भारत) के तहत दो नए प्लांस लॉन्च किए हैं जिनमें से एक 123 रुपए का मंथली प्लान है और दूसरा 1234 रुपए का एनुअल (सालाना) प्लान है। ये प्लांस 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट देते हैं। कंपनी का दावा है कि यह मंथली प्लान 30% सस्ता है और दूसरे फीचर फोंस की तुलना में 7 गुना अधिक डेटा ऑफर करता है।

Jio Bharat: Rs 123 Plan (jio 2 affordable plans- jio bharat phone)

इस प्लान के तहत जियो कुल 14GB डेटा (प्रतिदिन 1.5GB डेटा) के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है। यह प्लान रिचार्ज के दिन से 28 दिनों तक वैलिड रहता है। कंपनी का दावा है कि यह प्लान यूजर्स को दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 30% तक बचत करने में मदद करता है।

Jio Bharat: Rs 1234 Plan (jio 2 affordable plans- jio bharat phone)

यह एक सालाना प्लान है दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में यूजर्स को 70% तक बचत करने में मदद करता है। 1234 रुपए के इस प्लान में आपको पूरे एक साल के लिए कुल 168GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *