
JIO ने ग्राहकों को किया मालामाल, सस्ते में लाया शानदार प्लान, मिलेंगी कई मुफ्त सुविधाएं
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियों अपने यूजर्स को लाभान्वित करने के लिए नए-नए प्लान पेश करता रहता है। ऐसे में जियों ग्राहकों के लिए काफी सारे ऑफर्स लेकर आया हुआ है। इन सारे प्लान्स की वेलिडिटी 84 दिनों की है यान कि 3 महीने की है। इतनी अधिक वैधता के साथ म्यूजिक लवर्स को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ में 3 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। ये प्लान 5 जी नेटवर्क के लिए हैं। इन सभी प्लान्स को यूजर्स काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें यूजर्स को हर रोज 2GB का डेटा मिलेगा।
999 रुपये वाला प्लान्स- ये प्लान हर रोज 3GB डेटा के साथ में 40GB का बोनस डेटा मिलता है। इसके साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स जियों टीवी, जियो क्लाउड, और जियो सिनेमा जैसे फीचर्स का लाभ मिलता है।
789 रुपये वाला प्लान- जियो इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB का डेटा मिलता है। इसके साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज मिलते हैं। वहीं सब्सक्राइबर्स को Jio Saavn Pro, Jio TV, Jio Cloud और Jio Cinema जैसे फीचर्स का भी लाभ मिलता है।
666 रुपये का प्लान्स- इस प्लान को लेने पर यूजर्स को 2GB की जगह हर रोज 1.5GB का डेटा मिलेगा। इसके साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स Jio Saavn Pro, Jio Security, Jio Cloud और Jio Cinema आदि का आनंद ले सकते हैं।
395 रुपये का जबरदस्त प्लान- जियों के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए सिर्फ 6GB का डेटा मिलता है बाकी की सुविधाएं दूसरे प्लान्स के जैसे मिलेंगी। इन सभी प्लान्स का लाभ पुराने यूजर्स के साथ-साथ नए यूजर्स को भी मिलेगा।