Jio के 84 दिनों वाले प्लान ने किया धमाका, देखें क्या मिल रहा खास

हर महीने फोन को रिचार्ज कराना एक टेंशन भरा काम है। लेकिन, हर कोई महंगे वार्षिक रिचार्ज को भी नहीं करा सकता है। इसलिए हम आपको आज 3 महीने (84 दिनों) तक की वैधता वाले जियो प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान की कीमत कम है लेकिन फायदे बहुत हैं। यह कंपनी के वैल्यू प्लान्स कहें जा सकते हैं। इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

Jio 84 दिन चलने वाले प्लान्स

  1. Jio का 395 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की कीमत 395 रुपए है। इसके साथ प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। डाटा के अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और टोटल 100 एसएमएस डेली फ्री मिलते हैं।
  2. Jio का 666 रुपए वाला प्लान: जियो का 666 रुपए वाला प्लान एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिल जाती है। इसके साथ ही कंपनी हर रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।
  3. Jio का 719 रुपए वाला प्लान: Jio का 719 रुपए वाला प्लान: 2 जीबी डाटा के लिए कंपनी का यह लंबी वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान की कीमत 719 रुपए है और वैधता 84 दिनों की है। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस डेली व कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। इसके तहत आपको कुल 168 जीबी डाटा मिलता है।
  4. Jio का 739 रुपये वाला प्लान: प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में बाकी के बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान जितने ही हैं।
  5. Jio का 789 रुपये वाला प्लान: इसमें 84 दिन की वैधता समेत 2 जीबी डाटा समेत एड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड जियोट्यून बेनिफिट्स दिए जाएंगे। वहीं, कॉलिंग और एसएमएस का अनलिमिटेड बेनिफिट दिया जा रहा है।
  6. Jio का 999 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा के साथ 40जीबी डाटा फ्री मिलता है। वहीं, प्लान की वैधता 84 दिनों की है। अगर देखा जाए तो रिचार्ज में कुल 292जीबी डाटा यूज के लिए मिलता है। साथ ही इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर देश भर में फ्री कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स और डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलता है।
  7. Jio का 1,099 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में कंपनी ने Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेली 2जीबी डाटा और 84 दिन की वैधता ऑफर कर रही है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।
  8. Jio का 1,499 रुपये वाला प्लान: रिचार्ज के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा इसमें डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा प्लान में नेटफ्लिप्कस बेसिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *