Chhattisgarh

JHARKHAND ELECTION : चुनाव प्रभारी तोखन साहू की उपस्थिति में मनिका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण ने किया नामांकन दाखिल

झारखंड चुनाव में हो रहे आम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हैं।भारतीय जनता पार्टी के मनिका विधानसभा से प्रत्याशी हरिकृष्ण ने आज नामांकन दाखिल किया । इस दौरान भारी जनसैलाब देखने को मिला साथ ही इस दौरान जनजाति संस्कृति की अद्भुत छटा देखने को मिला । मनिका विधानसभा चुनाव की नामांकन तैयारी को लेकर चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रत्याशी की घोषणा होते तैयारियां में लगे हुए थे ।वे निरंतर वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। साथ ही नामांकन के पुर्व संध्या को टिकट के रेस में शामिल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट कर किये।साथ ही साहू ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता हरिकृष्ण बन कर काम करेंगे , प्रत्येक बूथ पर जाकर संगठन को मजबुत करेंगे और बीजेपी की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित है।

 

लातेहार जिला अंतर्गत मनिका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरिकृष्ण चुनाव प्रभारी तोखन साहू के साथ महुआ डॉङ में नामांकन दाखिल किया गये । नामांकन के उपरांत उपस्थि जन समूह को संबोधन करते हुए श्री साहू ने कहा कि युवाओं को उज्जवल भविष्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दें सकती हैं झूठ बोलने वाली सरकार नहीं, हेमन्त सोरेन नें ही पांच वर्षो से जनता के साथ खेलवाड़ कर रही हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा झारखंड में भ्रष्ट और बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली सरकार को हटाकर राज्य का विकास करने वाली भाजपा की सरकार बनाने का संदेश जन – जन तक पहुंचा रही है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही संथाल परगना से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर वापस भेजेंगे, यह हमारा वादा है।

 

बीजेपी ही कर सकती है राज्य का विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार झारखंड में है, उनसे न तो विकास की उम्मीद की जा सकती है और न ही लोगों की सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का काम बीजेपी ने किया था, बीजेपी की सरकार ही झारखंड को संवारेगी इसलिए इस राज्य को विकास के शिखर पर ले जाने का काम भी भाजपा ही कर सकती है.

 

हेमंत सोरेन सरकार के वादाखिलाफी पर भी केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जमकर बरसें ।हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी देंगे, लेकिन युवा बताएं कि क्या उन्हें नौकरी मिली? सच तो यह है कि उन्होंने युवाओं को नौकरी देने की जगह ऐसा नियम लागू किया कि दौड़ लगाते-लगाते युवाओं की मौत हो रही है। इसी तरह राज्य की विधवा बहनों को इन्होंने हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन यह राशि किसी को नहीं मिली।झारखंड की सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है यहां एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं। एकेडमिक काउंसिल, जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट, नगरपालिका, ग्रेजुएट लेवल की नौकरी और जेपीएससी के पेपर लीक हुए हैं । साथ ही आगे साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पेपर लीक के तमाम मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित प्रत्याशी हरिकृष्ण ,जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,प्रभारी मुकेश जिरंजन सिन्हा ,मनिका विधानसभा के प्रभारी प्रेम सिंह ,लातेहार विधानसभा के प्रभारी अभिनाश वर्मा , प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव मण्डल अध्यक्ष संजय जयसवाल ,मीडिया प्रभारी मुकेश पाण्डेय ,जिला उपाध्याय रेनू देवी ,जिला मंत्री आशा बैगमहिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीला देवी ,संतोष यादव जी विजय गुप्ता सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *