झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस ने झरिया इंदिरा चौक स्थित इंदिरा गाँधी जी के प्रतिमा के समक्ष मोदी सरकार पुतला दहन
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में झरिया इंदिरा चौक स्थित इंदिरा गाँधी जी के प्रतिमा के समक्ष मोदी सरकार के ताना शाह रवैये के खिलाफ उनके द्वारा एक साजिश के तहत लोक तंत्र की आवाज को दबाने हेतू १४३ सांसदो के निलंबन के खिलाफ विरोध मार्च किया गया साथ ही इस तानाशाह सरकार मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया गया साथ ही कहा गया की निलंबन किये गये 143 सांसदों का निलंबन अविलम वापस ले अन्यथा सदन से सड़क तक युवा कॉग्रेस आंदोलन करेगी। जिसमें मुख्य रूप से सागर सिंह, अली खान, प्रिंस फैजान खान, समीर सिंह, प्रिंस चौहान, बांटी कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।