सक्ति जिला भोथिया मे झमाझम डांस प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितम्बर को
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ति जिले के मां मईनका दाई के पावन धारा भोथिया जैजैपुर में इस बार गणेश उत्सव के अवसर पर मनोरंजक झमाझम डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता रविवार को रात्रि 8बजे प्रारंभ होगी। आयोजन समिति ने इसे झमाझम डांस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का नाम दिया है,जो भक्तजनों और स्थानीय युवाओं के लिए खास आकर्षण केन्द्र बनेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहु होगे कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश चंद्रा सरपंच प्रतिनिधि करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों उपस्थित रहने की संभावना है। नवयुवक गणेश उत्सव समिति जानकारी दी की प्रतियोगिता में एकल नृत्य के लिए 100रूपए युगल नृत्य 200रूपए तथा ग्रुप डांस 300पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखें गए हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10001रुपये राकेश चंद्रा, रतन चौहान द्वारा द्वितीय 7001रुपये सीता राम चंद्रा द्वारा तृतीय 5001रूपये चतुर्थ पुरस्कार4001रुपये पंचम 3001रुपये षष्ठम पुरस्कार 2001रुपये अष्टम पुरस्कार 1001रुपये नगद राशि प्रदान की जायगी। समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गणेश उत्सव के पावन अवसर पर संस्कृतिक वातावरण का सृजन करना और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना है।