Jawa-Yezdi का कारोबार शुरू होने से पहले ख़त्म करने आ गयी Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक महीने की मात्र 7,932 रुपए की आसान EMI पर, जाने फीचर्स डिटेल्स
Jawa-Yezdi का कारोबार शुरू होने से पहले ख़त्म करने आ गयी Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक महीने की मात्र 7,932 रुपए की आसान EMI पर, जाने फीचर्स डिटेल्स
Jawa-Yezdi का कारोबार शुरू होने से पहले ख़त्म करने आ गयी Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक महीने की मात्र 7,932 रुपए की आसान EMI पर, जाने फीचर्स डिटेल्स । अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं.
Royal Enfield Super Meteor 650 Features फीचर्स
Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। पावरफुल लुक और काफी सारी खूबियों से लैस यह क्रूजर मोटरसाइकल आने वाले समय में लोगों के दिलों पर छाने वाली है।
Jawa-Yezdi का कारोबार शुरू होने से पहले ख़त्म करने आ गयी Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक महीने की मात्र 7,932 रुपए की आसान EMI पर, जाने फीचर्स डिटेल्स
Honda Shine SP से भी धाकड़ लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Honda SP 160, कीमत मात्र इतनी
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine & Mileage इंजन और माइलेज
Royal Enfield Super Meteor 650 में 650cc का पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड फ़्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 7250rpm पर 47hp की अधिकतम शक्ति और 5650rpm पर 52.3 Nm टॉर्क विकसित करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के मालिकों के मुताबिक, सुपर मीटियोर 650 का औसत माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है. इसका ARAI माइलेज भी 23 kmpl है.
Royal Enfield Super Meteor 650 Price कीमत और ईएमआई
Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक की कीमत की बात कर ली जाए तो On-Road कीमत 4,16,561 लाख है। मगर इसे Rs.42000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,74,561 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs.7,932 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।