Bollywood

जाने मेरी जानेमन… बचपन का प्यार हुआ बूढ़ा देखे लेटेस्ट सलमान खान वायरल लुक वीडियो

जाने मेरी जानेमन… बचपन का प्यार हुआ बूढ़ा देखे लेटेस्ट सलमान खान वायरल लुक वीडियो सलमान खान हाल ही में भाई अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म पटना शुक्ला के प्रीमियर पहुंचे. जहां वह अपने दबंग अवतार में नजर आए. इस वीडियो को पैपराजी द्वारा शेयर किया गया,



जिसमें भाईजान के लेटेस्ट लुक ने फैंस को इमोशनल कर दिया. वहीं फैंस कमेंट करने लगे कि उनका बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. वहीं कई फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े :-2000 रुपए का Discount से पुरे मार्केट में जलवा बिखेरने आ रहा है 200MP Camera क्वालिटी और 7200 का अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान फैंस को ईद की मुबारक देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके चहरे पर धीमी मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत रही है. 58 साल के सलमान खान सिर पर टोपी पहने और डार्क ब्लू टीशर्ट में नजर आए. इस वीडियो को देखते ही फैंस ने कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, बचपन का प्यार बूढ़ा हो रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा लेजेंट बूढ़ा हो रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा बॉलीवुड की जान सलमान खान. चौथे यूजर ने लिखा, वह क्यों बूढ़े हो रहे हैं. वह दुनिया के सबसे गुडलुकिंग हीरो हैं.

जाने मेरी जानेमन… बचपन का प्यार हुआ बूढ़ा देखे लेटेस्ट सलमान खान वायरल लुक वीडियो

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के बारे में बात करते हुए सलमान खान इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें पटना शुक्ला में दिवंगत एक्टर नजर आएंगे. इसी के चलते सलमान खान ने उन्हें याद करते हुए कहा, हमारे तो बड़े ही करीब थे वो और सबसे अमेजिंग चीज ये है कि उन्होंने अपनी हर… जो जो प्रोजेक्ट पे वो काम कर रहे थे, वो सब उन्होंने खत्म कर दिए.

लेटेस्ट सलमान खान वायरल लुक वीडियो

उनके हर प्रोजेक्ट किसी का भाई किसी की जान में भी थे वो. गौरतलब है कि सलमान खान 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड के पॉपुलर हीरो में गिने जाते हैं. उनकी हम आपके हैं कौन, मैने प्यार किया और तेरे नाम से लेकर टा इगर जिंदा है से लेकर बजरंगी भाईजान का हर कोई फैन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *