जल्द ही लॉन्च होगा Realme 12 Pro जानिए इसके फ़ीचर्स और कीमत के बारे में
जल्द ही लॉन्च होगा Realme 12 Pro जानिए इसके फ़ीचर्स और कीमत के बारे में Realme इन दिनों एक नई सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी आगामी 29 जनवरी को Realme 12 Pro सीरीज के अनावरण की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है।
रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है।
कैमरा क़्वालिटी
Realme 12 Pro और 12 Pro+ में क्रमशः 16 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है। जहां प्रो वेरिएंट में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट हो सकता है वहीं प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 एसओसी होगा।
यह भी पढ़े : वन विभाग भर्ती 2024 10वी पास वालो के सुनहरा मौका जल्दी से आवेदन भरें जानिए अंतिम तारीक
Sony IMX890 सेंसर
रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है।
यह भी पढ़े : 5 हजार केशबैक के साथ खरीद लो Samsung Galaxy S24 Blinkit ऐप से ऑर्डर करे मात्र 5 मिनट में डिलेवरी
डिस्प्ले और बैटरी
सीरीज 6.7-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकती है। फिलहाल Realme 12 Pro सीरीज की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े : Hero Passion आ रही Electric अवतार में, नये डिज़ाइन और Technology फीचर्स के साथ Hero का नाम करेंगी ऊँचा