AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

Accident News : जैगुआर कार ने कैब को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

नई दिल्‍ली : राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह धौला कुआं में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार जैगुआर कार ने कैब को जोरदार टक्कर मार दी. इससे कैब में मौजूद ड्राइवर और अन्य दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जैगुआर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सड़क की दूसरी ओर डिवाइडर में जा घुसी. हादसे के बाद जैगुआर कार चालक मौके से भाग गया. वहीं, आसपास सड़क से गुजर रहे लोगों ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.





मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सुबह करीब 4:55 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से तीन वाहनों की दुर्घटना और तीन लोगों के घायल होने की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली कैंट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्‍थल पर पहुंचने पर पाया कि घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल कैब चालक की पहचान हरजीत पुत्र जसवंत सिंह निवासी गणेश नगर शकरपुर दिल्ली के रूप में हुई है. एम्स अस्पताल से सुबह 8:32 बजे जानकारी प्राप्त हुई कि कैब चालक के अलावा कैब में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.

Accident News : जैगुआर कार ने कैब को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि जैगुआर कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. अभी पूरे मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. वहीं, इस सड़क हादसे में घायल हुए ड्राइवर और दो यात्रियों का इलाज एम्स अस्पताल में किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *