Chhattisgarhछत्तीसगढ

जेमरा पंचायत में जगत परिवार ने फिर से एक बार अपना जीत का परचम लहराया जनता मेरा परिवार बसंती राजकुमार जगत

कोरबा : पाली जिले के विकासखण्ड पालीअंतर्गत ग्राम पंचायत जेमरा में सरपंच निर्वाचित होने वाली बसंती राजकुमार जगत के विरुद्ध पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव में हटाकर बने सरपंच भंवर सिंह प्रत्याशी के रूप में सरपंच बना था फिर इस बार भंवर सिंह से सीधी टक्कर में बसंती राजकुमार जगत ने भारी मतों से पटकनी देते हुए जीत हासिल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि गांव के विकास और जनता के हित मे सदैव ग्रामीण जनता से सीधे जुड़े हुए है और सुख- दुख के कार्यों में हरसंभव मदद करते चले आ रहे है वहीं निर्वाचित सरपंच बसंती राजकुमार जगत ने कहा कि मैं सरपंच के रूप में गांव परिवार के एक प्रमुख सदस्य चुनी गई हूँ।

मुझ पर ग्रामवासियों ने शुरू से भरोसा जताया है, जिस भरोसे को हमेशा कायम रखूंगी मैं बसंती राजकुमार जगत अपने ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मुझको सहयोग किया और जीत दिलाई पंचायत के मतदाताओं ने वासियों ने विजय जुलूस निकालकर अपने प्रतिनिधि का स्वागत किया।

Related Articles