Tech

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन के आगे फेल Nokia भी 21 दिनों तक चलेगी बैटरी और साथ ही UPI सर्विस भी कीमत मात्र 1,799 रुपये

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन के आगे फेल Nokia भी 21 दिनों तक चलेगी बैटरी और साथ ही UPI सर्विस भी कीमत मात्र 1,799 रुपये

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन के आगे फेल Nokia भी 21 दिनों तक चलेगी बैटरी और साथ ही UPI सर्विस भी कीमत मात्र 1,799 रुपये itel Super Guru 600 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,799 रुपये है। यह एक फीचर फोन है।




यह फोन उन यूजर्स के लिए हैं, जो स्मार्टफोन का सीमित इस्तेमाल करते हैं। या फिर वो यूजर्स जिन्हें फीचर फोन रखना पसंद है। Super Guru 600 एक 4G स्मार्टफोन है, जिसमें आपको कम कीमत में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Also read this:-AI फीचर्स और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Samsung के ट्रिपल कैमरा क्वालिटी वाले फ़ोन को बनाये अपना कीमत मात्र इतनी ?

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन कीमत और ऑफर

Super Guru 600 की कीमत 2009 रुपये है, जिसे फ्लिपकार्ट पर 14 फीसद छूट के साथ 1,799 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन को बैंकिंग ऑफर में 10 फीसद छूट पर खरीदा जा सकेगा।

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन खास Featurs 

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन में आपको एक साल की वॉरंटी मिलती है। फोन में स्मार्टफोन की तरह YouTube की सर्विस मिलती है। साथ ही यूपीआई सर्विस ऑफर की जाती है। फोन में आपको सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। अगर फीचर की बात करें, तो आईटेल सुपर गुरू में आपको 2.8 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी। फोन में पावर बैकअप के लिए 1900mAh की बैटरी दी जाएगी।

itel Super Guru 600 स्मार्टफोन के आगे फेल Nokia भी 21 दिनों तक चलेगी बैटरी और साथ ही UPI सर्विस भी कीमत मात्र 1,799 रुपये

कंपनी का दावा है कि itel Super Guru में आपको 21 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी लाइफ दी जाएगी। फोन अल्ट्रा सिम और प्रीमियम डिजाइन में आता है। फोन में 123Pay यूपीआई सर्विस ऑफर की जाती है। फोन हाई मेटल फिनिश में आता है। फोन के रियर में 1.3MP का कैमरा दिया गया है। फोन में वायरलेस एफएम के साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मलयालम और पंजाबी लैंग्वेज सपोर्ट दिया गया है.

Also read this:-Mileage कार की बैंड बजाने मार्केट में आ गयी छोटे फैमिली के बजट में Tata की Nano Electric Car 300KM की फरारी रेंज के साथ झन्नाटेदार लुक में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *