Chhattisgarhछत्तीसगढ
IT Raid In Chhattisgarh: SECL अधिकारी और GST सलाहकार के ठिकानों पर IT का छापा, दस्तावेजों की हो रही गहन जांच

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ में Income Tax की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. SECL से जुड़ी एक शिकायत के आधार पर आईटी की टीम चिरमिरी के पोड़ी और जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 19 पहुंची है.
आयकर विभाग ने SECL ब्लास्टिंग ऑफिसर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ के GST सलाहकार मनीष गुप्ता के यहां छापा मारा है. टीम की जांच जारी है. इस कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.