AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar
IT Raid CG : लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक के ठिकानों पर आईटी की दबिश, चार पार्टनर भी जद में…*
रायपुर : इनकम टैक्स ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक बांके बिहारी अग्रवाल के घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है. इसके अलावा अग्रवाल चैनल के मालिक राकेश अग्रवाल के स्वर्णभूमि स्थित घर समेत उनके 4 पार्टनरों के ठिकानों पर भी छापामार कारवाई की जा रही है.