iQOO Neo 9 Pro की बुकिंग 6 फरवरी को होगी Amazon से बुक करने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है
iQOO Neo 9 Pro की बुकिंग 6 फरवरी को होगी Amazon से बुक करने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। iQOO अपने स्मार्टफोन में प्रोसेसर पर काफी ध्यान देता है। यही वजह है कि ये गेमर्स की पहली पसंद साबित होता है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो iQOO Neo 9 Pro के लिए थोड़ा इंतजार किया ज सकता है। लेकिन अब तो इसकी प्री बुकिंग की डेट भी सामने आ गई है। 6 फरवरी 2024 से आप फोन की प्री बुकिंग कर सकते हैं।
बुकिंग करना चाहते हैं तो Amazon और iQOO.com से इसे बुक किया जा सकता है। इसक दौरान कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जिसमें अलग से 1 हजार रुपए की छूट भी मिलेगी। प्री बुकिंग करवाने पर यूजर्स को 2 साल की वारंटी मिलेगी यानी 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी।
iQOO Neo 9 Pro Storage
एक वैरिएंट होगा 8GB RAM और 256GB Storage का, जबकि दूसरे वैरिएंट 12GB RAM और 256GB Storage मिलने वाली है। जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि iQOO फोन की स्पीड पर काफी काम करता है। यही वजह है कि इसमें Supercomputing Chip Q1 मिलती है। कंपनी दावा करती है कि गेमिंग के लिए 144-fps दी जाती है।
iQOO Neo 9 Pro बुकिंग
बुकिंग करने के लिए आपको 1 हजार रुपए देने होंगे, जो रिफंडेबल है। यानी आप प्री बुकिंग कैंसिल करवाएंगे तो ये वापस मिल जाएंगे या फोन की फाइनल पेमेंट में इसे एडजस्ट भी करवाया जा सकता है।