Chhattisgarhछत्तीसगढ

IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला सब इंस्पेक्टर ने पेश किए आपत्तिजनक साक्ष्य

रायपुर : छग पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाली ख़बर सामने आई है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। महिला सब इंस्पेक्टर ने इस मामले की शिकायत उच्च पदस्थ अधिकारियों से की है। आरोप है कि रतनलाल डांगी बीते सात सालों से पीड़िता का उत्पीड़न कर रहे हैं।

धारदार हथियार लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने वाले 03 आरोपी चढ़े थाना चांपा पुलिस के हत्थे

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पीड़ित महिला के पास आईपीएस रतनलाल डांगी के ख़िलाफ़ कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं। पीड़िता ने 15 अक्टूबर को आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि साल 2017 में वह रतनलाल डांगी के संपर्क में आई थी। तब डांगी कोरबा एसपी के पद पर तैनात थे। शुरू-शुरू में सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। रतनलाल डांगी की दंतेवाड़ा पदस्थापना के दौरान पीड़िता वीडियो काल के ज़रिए उन्हें योगा सिखाया करती थी।

कोरबा – शहर के विकास में डीएमएफ फण्ड की होगी बड़ी भागीदारी, कोरबा विधानसभा में 399 कार्यों के लिये 157 करोड़ 69 लाख की मिली स्वीकृति

दंतेवाड़ा के बाद रतनलाल डांगी का तबादला राजनांदगांव हो गया। तब भी वह संपर्क में बनी रही। शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि सरगुजा आईजी बनने के बाद रतनलाल डांगी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बिलासपुर आईजी बनने के बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया। उच्च पदस्थ अफसरों से की गई शिकायत में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी अपनी पत्नी की ग़ैर मौजूदगी में उसे बंगले पर बुलाते थे।

डोड़की में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 22 अक्टूबर से

आरोप है कि आईपीएस रतनलाल डांगी ने चंदखुरी प्रशिक्षण अकादमी में अपने तबादले के बाद भी वीडियो काल के ज़रिए उत्पीड़न जारी रखा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक डांगी कई बार वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाते थे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि नौकरी पर आंच न आए इसलिए वह अब तक चुप रही है। आरोप है कि रतनलाल डांगी उसे नक्सल प्रभावित इलाकों में तबादला कर देने की धमकी दिया करते थे।