Sports

IPl 2024 का सबसे खतरनाक इंडियन बॉलर, जिसने डाल दी 156kmph सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन की जमकर तारीफ, बन सकते है बुमराह से बड़े बॉलर

IPl 2024 का सबसे खतरनाक इंडियन बॉलर, जिसने डाल दी 156kmph सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन की जमकर तारीफ, बन सकते है बुमराह से बड़े बॉलर  लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में अपने डेब्यू मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी। मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले पेसर बने हैं।



हालांकि, मयंक के नाम की चर्चा इस वजह से नहीं है कि उन्होंने 3 विकेट लिए या प्लेयर ऑफ द मैच बने। 155.6 किलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) की रफ्तार की गेंद ने उनका नाम क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर ला दिया है। यह इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। दिल्ली के रहने वाले मयंक ने अपनी 24 में से 6 गेंदें 150 KMPH की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। उनकी सभी 24 गेंदों की स्पीड 140 KMPH से ऊपर रही। इस स्टोरी में हम भारत की इस नई पेस सनसनी के बारे में डिटेल में जानेंगे। सबसे पहले डेब्यू मैच में उनकी परफॉर्मेंस का ग्राफिक देखिए। .

IPl 2024 का सबसे खतरनाक इंडियन बॉलर, जिसने डाल दी 156kmph सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन की जमकर तारीफ, बन सकते है बुमराह से बड़े बॉलर

यह भी पढ़े: 100 रुपये का नोट जल्द होगा बंद, Rbi ने दी नयी गाईडलाईन, जाने पुरा अपडेट

Lucknow’s lost game converted into victory

200 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब ने 11 ओवर में बिना नुकसान के 101 रन बना लिए थे। तब कप्तान शिखर धवन 59 रन और जॉनी बेयरस्टो 42 रन नाबाद थे। दोनों ओपनर्स के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी। मयंक ने पहले तो जॉनी बेयरस्टो को आउट करके शतकीय ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा किया। फिर प्रभसिमरन और जितेश शर्मा को आउटकर पंजाब के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

उन्हें तीनों विकेट भी स्पीड के कारण ही मिले। मयंक ने बेयरस्टो को 141 की रफ्तार से शॉर्ट गेंद फेंकी और वो आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह को 147 स्पीड की शॉर्ट पिच बॉल डाली, जिसे प्रभसिमरन पुल करने गए और स्पीड से पूरी तरह बीट हुए। उसके बाद 141 की रफ्तार वाली शॉर्ट गेंद पर जितेश शर्मा को भी कैच कराया।

Commentators gave nickname- Rajdhani Express

मयंक यादव ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग ली है। यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं। नेहरा के कोच ने उन्हें पहली बार देखकर कहा था- ‘एक दिन सबसे तेज गेंदबाज बनेगा।’ डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी करने वाले मयंक को कमेंटेटर्स ने राजधानी एक्सप्रेस का निकनेम दिया।

आम तौर किसी सुपरफास्ट बॉलर का निकनेम उस शहर के ऊपर रखा जाता है, जहां का वह रहने वाला होता है। इसलिए शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस और उमरान मलिक को जम्मू एक्सप्रेस कहा जाता है। दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी एक्सप्रेस नाम की ट्रेन पूरे देश में स्पीड के लिए मशहूर है तो मयंक को राजधानी एक्सप्रेस कहा गया। हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 KMPH ही है। मयंक की गेंदें इससे कहीं तेज हैं।

Father’s business sank due to Corona, academy got special spikes made

कोच बताते हैं कि मयंक सामान्य परिवार से हैं। उनके पिता एक बिजनेस चलाते थे, लेकिन कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण उनका बिजनेस डूब गया और वे स्ट्रगल करने लगे। उनके कोच देवेंद्र बताते हैं कि जब वे आए थे, तो उनके पास स्पाइक्स तक नहीं थे। ऐसे में अकादमी ने उनके लिए बाहर से स्पेशल स्पाइक्स बनवाए थे। 6 फीट, 2 इंच के मयंक यादव 12 नंबर के जूते पहनते हैं।

IPl 2024 का सबसे खतरनाक इंडियन बॉलर, जिसने डाल दी 156kmph सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन की जमकर तारीफ, बन सकते है बुमराह से बड़े बॉलर

यह भी पढ़े: Oneplus पर भारी पड़ेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला Oppo K12 5G मॉडल, 512GB इंटरनल स्टोरेज के 8 दिन चलेगी बैटरी

Lost chance to join Team India due to injury

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आकाशदीप के साथ मयंक यादव भी दावेदारों में शामिल थे। उन पर भारतीय सिलेक्टर्स की नजर थी, लेकिन वे हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण रणजी सीजन नहीं खेल सके और टीम इंडिया में चयन का मौका गंवा दिया। कोच बताते हैं कि पिछले रणजी सीजन में उन्हें रेलवे रणजी टीम से कॉल आया था। वे रेलवे जॉइन करते इससे पहले दिल्ली रणजी कैंप से भी कॉल आ गया। मयंक हमेशा दिल्ली रणजी टीम से खेलना चाहते थे। इसलिए वे रेलवे का ऑफर ठुकराकर दिल्ली रणजी कैंप में शामिल हो गए।

Now Mayank’s domestic career

मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब तक केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए हैं। मयंक ने 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं। लिस्ट-ए में मयंक के नाम 34 विकेट हैं और उनकी इकॉनमी भी 5.35 की रही है। टी20 में मयंक ने 6.44 की शानदार इकॉनमी के साथ 12 विकेट हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *