अखिल भारतीय पंचायत परिषद का परिचय सम्मेलन 28 सितंबर को ठूठी में…
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : अखिल भारतीय पंचायत परिषद छत्तीसगढ़ राज्य की शक्ति जिला इकाई आगामी 28 सितंबर को जिले में संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम 28 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से ग्राम पंचायत भवन ठूठी में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पंचायत परिषद छत्तीसगढ़ राज्य के संयोजक व प्रभारी लिल्लु राम केवट होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तोरेंद्र कुमार मनहर करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा चंद्रा, प्रदेश महासचिव प्रशासन राधेश्याम देवांगन, प्रदेश सचिव संतोष पाल, प्रदेश महामंत्री संगठन अर्जुन बर्मन, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश केंवट, सरपंच ग्राम पंचायत ठूठी ललिता गोंड व जिला उपाध्यक्ष दूजेराम मनहर उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जिला अध्यक्ष तोरेंद्र कुमार मनहर ने बताया कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद छत्तीसगढ़ आगामी 28 सितंबर को अपनी संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित सदस्यों का परिचय सम्मेलन आयोजित करेगी। ताकि सभी एक दूसरे से परिचय पा सके और आपस में समन्वय बना सके।
जिला अध्यक्ष श्री मनहर ने आगे बताया कि इस मौके पर सभी नवनियुक्त सदस्यों का संगठन की ओर से सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन की तैयारी जिला अध्यक्ष तोरेन्द्र मनहर, ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सविता मनहर सहित संगठन के पदाधिकारी लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पंचायती राज संस्थाओं का एक स्वायत्त शीर्ष संस्था है जो ग्रामीण भारत के मुद्दों को संबोधित करता है और पंचायती राज व्यवस्था के मजबूती के लिए कार्य करता है।





