Allu Arjun से पूछताछ खत्म, Sandhya theater भगदड़ मामले में पहुंचे थे पुलिस स्टेशन
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन, हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। पुलिस ने उनसे इस मामले मे लगभग ढ़ाई घंते पूछताछ की। जब अल्लू स्टेशन पहुंचे थे कहा जा रहा था कि एसपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी अल्लू से पूछताछ करेंगे। पुलिस स्टेशन जाते वक्त अल्लू का वीडियो सामने आया था। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट पहनी थी। वह पुलिस के साथ अंदर जाते दिखे थे।
पत्नी और बेटी से मिलकर निकले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि अल्लू पुलिस स्टेशन के लिए निकलते वक्त अपने परिवार से मिलते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी साथ में दिखी थीं।
एक्टर के घर के बाहर हुआ था विरोध प्रदर्शन
इससे पहले रविवार को अल्लू के घर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। अच्छी बात यह है कि जिस वक्त यह सब हुआ तब एक्टर घर पर मौजूद नहीं थे।
इससे पहले ही यह खबर आई थी कि पुलिस ऑफिशियल्स अब एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ याचिका दायर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका दावा है कि एक्टर की टीम को बता दिया गया था महिला की मौत के बारे में और यह भी कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन उनकी टीम ने एक्टर को यह मैसेज नहीं पहुंचाया।
Allu Arjun से पूछताछ खत्म, Sandhya theater भगदड़ मामले में पहुंचे थे पुलिस स्टेशन
अब देखते हैं कि इस केस में आगे क्या होता है। वैसे एक्टर, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने महिला के परिवार की आर्थिक सहायता की है, लेकिन फिर भी ये मामला आगे और गंभीर हो रहा है।