Chhattisgarhछत्तीसगढ

यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति माह का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : व्यक्तिगत स्तर पर समाज के हर व्यक्ति को शांति बनाए रखने और सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यूथ पीस फाउंडेशन की टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति माह आयोजन के अवसर पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा जिला सक्ती छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम किया गया ।

कार्यक्रम में यूथ फीस फाउंडेशन टीम तथा शांतिदूत श्री प्रेम रावत जी के मानवता व शांति के संदेश की सहायता से प्रतिभागियों को मानवीय तथा शांतिमय जीवन अपनाने की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया जिसमे लगभग 280 स्टूडेंट 5 शिक्षक व YPF सदस्य हीरालाल कश्यप, रामफल कश्यप, बुधराम कश्यप, लता आदित्य,सहतेजीत कश्यप, फागू लाल साहू,अनिल साहू,तेजलाल, प्रीति कश्यप प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

प्रतिभागियों तथा संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा यूथ पीस फाउंडेशन की टीम की सरहाना की गई तथा भविष्य में भी टीम द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे, इसके लिए भी अनुरोध किया गया।

यूथ पीस फाउंडेशन एक अलाभकारी संस्थान है जिसका उद्देश्य समाज में मानवता व शांति की संस्कृति का विकास करते हुए लोगो में सकारात्मक बदलाव लाना है। अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संस्थान दवारा नियमित रूप से विभिन गतिविधियां आयोजित की जाती है, जैसे सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य एवम स्वच्छता अभियान व बालिका स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम ।